• inner-page-banner

WCD Release Hindi, 26 May 2016

Home/ WCD Release Hindi, 26 May 2016

सूचना एवं प्रचार निदेशालय
दिल्ली सरकार, दिल्ली
’’’

नई दिल्ली : 26/05/2016

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री संदीप कुमार ने दिनांक 25/05/2016 को निर्मल छाया परिसर हरिनगर का अचानक निरीक्षण किया । जिससे स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया । शाम के लगभग 4 बजे माननीय मंत्री संदीप कुमार मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अचानक निर्मल छाया परिसर पहुंचे । जहां स्थित नारी निकेतन में मौजूद महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं को देखकर मंत्री संदीप कुमार काफी नाराज़ दिखे... नारी निकेतन में महिलाओं के लिए बनाये गये डोरमेटरी हॉल में साफ सफाई, उनके बिस्तरों की दयनीय स्थिति और रसोईघर की हालत देखकर मंत्री जी ने नारी निकेतन की सुपरिटेंडेंट नम्रता बिरुली से सवाल किया तो उन्होंने परिसर में चल रहे नवीनीकरण का हवाला दिया जिससे मंत्री जी असंतुष्ट नज़र आये । इसके बाद मंत्री जी ने अधिकारियों के साथ ज़िला बाल संरक्षण इकाई की ओर रुख किया । वहां पहुंचने पर मंत्री जी ने ज़रुरी दस्तावेज़ों की जांच की । इसके पश्चात मंत्री संदीप कुमार अभय महिला आश्रम पहुंचे जहां पहुंचने पर पाया कि पांच लड़कियां कंप्यूटर क्लास ले रही थी लेकिन लड़कियों के रहने के लिए बनाये गये डोरमेटरी में जाकर देखा तो पाया कि वहां मौजूद लड़कियां मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर रही थीं जो नियमों के विरुद्ध था । इस सिलसिले में जब आश्रम की सुपरिटेंडेंट और वैल फेयर अधिकारी से सवाल किया गया तो उनके पास कोई जवाव नहीं था । जिसके बाद मनानीय मंत्री दोनों अधिकारियों को फटकार लगाते हुए परिसर से निकल गये । आज विभाग के अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा करने के बाद माननीय मंत्री जी ने अभय महिला आश्रम की वैल फेयर अधिकारी पूनम राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही नारी निकेतन की सुपरिटेंडेंट नम्रता बिरुली और अभय महिला आश्रम की सुपरिटेंडेंट इंद्रप्रीत पाठक को कारण बताओं नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर जवाब तलब किया है ।

****

Top