• inner-page-banner

Press Release Hindi. 10th February 2016

Home/ Press Release Hindi. 10th February 2016

सूचना एवं प्रचार निदेशालय
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार

  • शैक्षिक श्रेष्ठता पुरस्कार 2015

Dated: 10.2.2016


शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने दिनांक 10 फरवरी 2016 को त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित करके अपने सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में माननीय श्री मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री/शिक्षा मंत्री, दिल्ली सरकार, मुख्य अतिथि थे । समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री मदन लाल जी उपस्थित थे । इनके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि श्री के0के0 शर्मा, मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार, श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव, शिक्षा सचिव एवं श्रीमती पद्मिनी सिंगला, शिक्षा निदेशिका, दिल्ली सरकार की गरिमामयी उपस्थिति भी इस समारोह में रही ।

कार्यक्रम पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलनोपरांत माननीय शिक्षा सचिव श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव के स्वागत उद्बोधन से प्रारंभ हुआ । उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र में वैयक्तिक वैशिष्टय होता है, इसलिए कोई भी बालक केवल शिक्षा से ही नहीं बल्कि श्रेष्ठता से भी वंचित न रहे । शिक्षा निदेशिका श्रीमती पद्मिनी सिंगला द्वारा छात्रों एवं विद्यालयों को यथा संभव अधिकतम संसाधन उपलब्ध कराने का संकल्प दुहराया गया।

राज्य स्तरीय श्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार सर्वोदय कन्या विद्यालय नं0 1, शक्ति नगर को दिया गया । पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा विकास विद्यालय का पुरस्कार प्रतिभा विकास विद्यालय, नन्द नगरी को मिला । क्षेत्रीय स्तर पर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में संत निरंकारी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, ए0ई0एस0एन0टी0 रामाराव मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, जनकपुरी, केरला एजूकेशन सोसायटी उच्च माध्यमिक विद्यालय राम कृष्ण पुरम, आन्ध्रा एजुकेशन सोसायटी उच्च माध्यमिक विद्याालय, प्रसाद नगर को 51000/- रूपये नकद, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । जिला स्तरीय श्रेष्ठ 12 विद्यालय एवं 28 क्षेत्रीय स्तर पर श्रेष्ठ विद्यालयों को भी नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया । वैयक्तिक शैक्षिणक उपलब्धियों में श्रेष्ठता प्राप्त करने वाले राज्यस्तरीय, मंडलस्तरीय, क्षेत्रस्तरीय एवं विशेष योग्यता वाले छात्रों ;कुल 188द्ध को नकद राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । इस प्रकार कुल 46 राजकीय एवं पांच अनुदान प्राप्त तथा पांच मान्यता प्राप्त विद्यालयों को पुरस्कार से नवाजा गया ।

मुख्य सचिव श्री के0के0शर्मा ने श्रेष्ठता से सम्मानित विद्यालयों एवं छात्रों को साधुवाद देते हुए भविष्य में अतिशय उत्कृष्टता प्राप्ति हेतु प्रेरित किया ।

माननीय उपमुख्यमंत्री/शिक्षा मंत्री ने सम्मानित छात्रों एवं विद्यालय प्रमुखों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ‘शिक्षित भारतः समझदार भारत’ की संकल्पना को पूरा करने में छात्रों, अध्यापकों, प्रधानाचार्यों एवं विभागीय अधिकारियों से सहयोग का आह्वान किया । उन्होंने दिल्ली के प्रत्येक विद्यालय को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही ।

कार्यक्रम के मध्य में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये ।

अतिरिक्त शिक्षा निदेशिका श्रीमती सुनीता कौशिक द्वारा समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों, छात्रों एवं शिक्षकों को शुभशंसा सहित धन्यवाद ज्ञापित किया ।


****

 

Top