• inner-page-banner

Education Department Sr. Officer Suspended, 03rd March 2016

Home/ Education Department Sr. Officer Suspended, 03rd March 2016

सूचना एवं प्रचार निदेशालय
दिल्ली सरकार, दिल्ली
’’’

 

  • एजुकेशन डिपार्टमेंट के सीनियर अफसर पर गिरी उप-मुख्यमंत्री की गाज
  • उप-जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, एआईआर दर्ज


-फर्जी हस्ताक्षर करके लगाया था सरकारी खजाने को चूना
- डीडीई की जांच के बाद शिक्षा मंत्री ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश
- एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल और एक्सपेंडीचर सैंक्शन वाली फाइलों पर किए थे फर्जी हस्ताक्षर
- जिला पश्चिम-बी, जोन-18 में तैनात थे डीईओ बी.डी. वाधवा
 

नई दिल्ली : 03/03/2016


फर्जी हस्ताक्षर करके सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले एक उप-जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गाज गिरी है। उप-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला पश्चिम-बी, जोन-18 में तैनात डीईओ बी.डी.वाधवा को सस्पेंड किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ उत्तम नगर थाने में अंडर सेक्शन 409, 420, 468, 471 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वाधवा ने गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हस्तसाल में प्रिंसिपल रहते वक्त फर्जीवाड़े किये। ये 2008 से 2015 तक यहां प्रिंसिपल रहे। इस दौरान इन्होंने कई बार विभिन्न फाइलों पर अनेक अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके सरकारी पैसे निकाले। दरअसल, एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल और एक्सपेंडीचर सैंक्शन वाली फाइलों पर इन्होंने फर्जी हस्ताक्षर किये और सरकारी खजाने को चूना लगाया। फर्जी हस्ताक्षर से प्लान और नान-प्लान दोनों मदों से पैसे निकाले गये। इनमें ग्रांट, मैगजीन प्रिंट कराने, साइंस ग्रांट, इंप्रूवमेंट साइंस टीचिंग, आई कार्ड बनवाने, मेडिकल बिल इत्यादि के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। जिला पश्चिम- बी की डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन ने इस वित्तीय अनियमितता की जांच की। इसके बाद इनके खिलाफ ये एक्शन लिये गए।

***
 

Top