DIRECTORATE OF INFORMATION & PUBLICITY
GOVERNMENT OF NCT OF DELHI
*****
- Delhi government to double the seats of B.Ed programme of SCERT
- Seats to be increased from 70 to 150 from next year
New Delhi: 09/08/2016
Deputy Chief Minister and Education Minister Mr Manish Sisodia on Tuesday announced that the B.Ed programme conducted by the State Council for Educational Research and Training (SCERT) will double its seats from existing 70 to 150.
This was stated by Mr Sisodia while addressing a new batch of students enrolled for Bachelor of Education and Diploma in Elementary Education at the SCERT office, Defence Colony.
The Deputy Chief Minister said the students in this course will soon get the gift of a separate institute and appealed to them to think about what should be the name of this new institute, since it will be meant for them.
Mr Sisodia told the budding teachers that the future of 26 lakh students of Delhi is in their hands and they should become partners of the government in ensuring quality education to every child of Delhi, whether rich or poor.
एससीईआरटी के बीएड प्रोग्राम की सीटें होंगी दोगुनी
- नया इंस्टीट्यूट बनाने की भी है तैयारी
- नये इंस्टीट्यूट का नाम खुद सुझाएंगे स्टूडेंट्स
नई दिल्ली। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) के बीएड प्रोग्राम की सीटें 70 से बढ़कर अगले साल 150 हो जाएंगी। बैचलर ऑफ एजुकेशन और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के नये बैच के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अगले साल तक यहां बीएड प्रोग्राम में 150 बच्चों को एडमिशन मिलने लगे। डिफेंस कॉलोनी स्थित एससीईआरटी ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भावी शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि यहां से बैचलर ऑफ एजुकेशन और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स को बहुत जल्द एक अलग इंस्टीट्यूट मिल जाएगा। मनीष सिसोदिया ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे सोचकर-विचारकर बताएं कि इस भावी इंस्टीट्यूट का क्या नाम होना चाहिए? उन्होंने कहा कि ये आपका इंस्टीट्यूट है और अब आपकी जिम्मेदारी है कि इसके लिए कोई अच्छा सा नाम सुझाएं।
शिक्षा मंत्री ने भावी शिक्षकों को एक होमवर्क भी दिया। मनीष सिसोदिया ने बैचलर ऑफ एजुकेशन और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के स्टूडेंट्स से कहा कि हर स्टूडेंट्स अपने हिसाब से दुनिया की 10 सबसे बड़ी समस्याएं बताएं और ये भी बताएं कि इन समस्याओं को सुलझाने में एक शिक्षक के रूप में आप क्या-क्या भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगली बार जब वह दोबारा मुखातिब होंगे तो इस पर चर्चा करेंगे।
भावी शिक्षकों को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि आने वाले समय में आपके ऊपर दिल्ली के 26 लाख बच्चों की जिम्मेदारी होगी। एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को खड़ा करने की जिम्मेदारी आप जैसे भावी शिक्षकों पर है और जिस दिन हमने एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को ठीक खड़ा कर दिया उस दिन समाज की ज्यादातर समस्याएं या तो खत्म हो जाएंगी या कम हो जाएंगी।
***