• inner-page-banner

DEPUTY CHIEF MINISTER INAUGURATES 29TH ‘GARDEN TOURISM FESTIVAL’ IN THE CAPITAL, Hindi Relaese, 19th February 2016

Home/ DEPUTY CHIEF MINISTER INAUGURATES 29TH ‘GARDEN TOURISM FESTIVAL’ IN THE CAPITAL, Hindi Relaese, 19th February 2016

सूचना एवं प्रचार निदेशालय
दिल्ली सरकार
’’’

  • उपमुख्यमंत्री, श्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में 29वें पर्यटन उद्यान उत्सव का उद्घाटन किया
  • वसंत ऋतु में पंचेन्द्रिय उद्यान फूलों की मुस्कान और सुगंध से महक उठा
  • उपमुख्यमंत्री ने उद्यानों के रख-रखाव और बागवानी के महत्व पर बल दिया
  • बागवानी के द्वारा पर्यावरण को शुद्ध और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त किया जा सकता है- उपमुख्यमंत्री
  • श्री सिसोदिया ने उत्सव के महत्व को दर्शाती स्मारिका का भी लोकार्पण किया

नयी दिल्लीः 19 फरवरी 2016

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, श्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर और बागवानी को बढ़ावा देकर हम शहर को और हरा-भरा तो बनाने में कामयाब होंगे हीं, साथ ही साथ ऐसा करके प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस प्रकार के उद्यान उत्सवों को बढ़वा दिया जाना चाहिए। श्री सिसोदिया ने ये विचार आज सैदुलाजाब स्थित पंचेन्द्रिय उद्यान में 29वें तीन दिवसीय पर्यटन उद्यान उत्सव का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री, श्री कपिल मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव एवं डीटीटीडीसी के अध्यक्ष, श्री केशव चंद्रा, दिल्ली पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्रीमती सौम्या गुप्ता, महाप्रबंधक, श्री रवि दधीचि और उद्यान के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त लोग भी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यटन उद्यान उत्सव की पृष्ठभूमि, महत्व और बागवानी के रोचक पहल्लुओं को दर्शाती शानदार स्मारिका का भी लोकार्पण किया।

दिल्ली पर्यटन ने दिल्ली सरकार, अतुल्य भारत के सहयोग से इस उत्सव का आयोजन किया है। यह उत्सव दिल्ली मे पिछले 28 वर्षा से विधिवत् तरीके से आयोजित किया जाता रहा है। इस उत्सव को पहले दिल्ली के अन्य स्थानों जैसे तालकटोरा उद्यान, इंडिया गेट लाॅस, इत्यादि। इस वर्ष इस उत्सव का थीम ‘पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए उद्यान’ है। इसी को दृष्टिगत उद्यान में हजारों प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों, लतिकाओं, बौने पौधों और सैकड़ों तरह की बिगनवेलिया आदि से सुसज्जित किया गया है। उद्यान की छटा देखते ही बनती है। उद्यान का वातावरण खिलखिलाते और महकते फूलों से सराबोर और खुशबूदार नजर आ रहा है।

वसंत ऋतु के मौसम में जहां चारों दिशाओं में खिलें फूलों की बहार ही बहार नजर आती है, जिसको देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरी धरा ने श्रृंगार किया हो, ऐसे में पंचेन्द्रिय पार्क में इस पर्यटन उद्यान उत्सव के आयोजन का अपना अलग ही महत्व है। पंचेन्द्रिय उद्यान जो 20 एकड़ क्षेत्रफल मे फैला हुआ है, में मानव की पांचों इंन्द्रियांे जिसमें देखना, सुनना, सूंघना, चखना और महसूस करना शामिल है। जिसमें देखने के लिए अनेक प्रकार के खुबसूरत फूल-पौधे, सुनने के लिए विंड चाइम ट्री, सूंघने के लिए अनेक खुशबूदार पेड़-पौधे, चखने के लिए फूडकोट में जायकेदार खानें और महसूस करने के लिए आर्ट आॅफ काॅलेज के छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियाँ। इसके अलावा इस उद्यान को अनेक भागों में बांटा गया है - खास बाग, नील बाग, कोर्ट आॅफ कैक्टस, कोर्ट आॅफ पाॅम, लिलिपूल, ट्री म्यूजियम, हर्बल गार्डन, अरोमेटिक गार्डन बटरफ्लाई पार्क, और मैक्सिको की महान कृति लबना आर्च इस उद्यान के आकर्षक है। भीड़-भाड़ से भरी जिंदगी में शांति के पलों के बिताने के लिए यह उद्यान अपना महत्व रखता है।


****

Top