• inner-page-banner

All of the guest teachers reappointments, 18ath June 2016

Home/ All of The Guest Teachers Reappointments, 18ath June 2016

सूचना एवं प्रचार निदेशालय
दिल्ली सरकार, दिल्ली
’’’

नई दिल्ली : 18/06/2016

  • सभी गेस्ट टीचर्स की दोबारा नियुक्ति का निर्देश जारी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सभी गेस्ट टीचर्स की दोबारा नियुक्ति संबंधी निर्देश जारी कर दिया है। गेस्ट टीचर्स को दोबारा नियुक्त करने का दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूल प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे 1 जुलाई से गेस्ट टीचर्स की दोबारा नियुक्त कर सकते हैं। वहीं, सभी गेस्ट टीचर्स को गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर अपने स्कूल प्रमुख को रिपोर्टिंग करने को कहा गया है। शिक्षा निदेशालय के निर्देश में ये भी कहा गया है कि तबादले और पदोन्नति से स्थाई शिक्षकों के आने से हटाए गए गेस्ट टीचर्स की भी दोबारा नियुक्ति होगी।
पिछले दिनों दिल्ली अतिथिशिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गेस्ट टीचर्स को जल्द से जल्द दोबारा नियुक्त करने का आश्वासन दिया था।

.

***

Top